झालावाड़। जिला अंधता निवारण समिति द्वारा जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार मेरा गाँव मेरा वार्ड मोतियाबिंद फ्री अभियान के तहत जिले में प्रत्येक पंचायत व वार्ड में निशुल्क नैत्र जांच शिविर व मोतियाबिंद आपरेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि पिपलोद पंचायत में नैत्र जांच शिविर आयोजित कर 4500 से अधिक जांच व 40 मोतियाबिंद आपरेशन, 230 चश्मे वितरित किये गए। उक्त अभियान के तहत सोमवार को जिला कलक्टर के माध्यम से मिनी सचिवालय के सभागार में लाभार्थियों को चश्मे वितरित किए गए।

मेरा गाँव मेरा वार्ड मोतियाबिंद फ्री अभियान के तहत लाभार्थियों को वितरित किए चश्मे
ram