मेकअप को दें परफेक्ट बेस और लॉन्ग लास्टिंग फिनिश, इन घरेलू चीजों से बनाएं प्राइमर

ram

नई दिल्ली। मेकअप करते समय हर एक चीज का ख्याल रखा जाता है। जब मेकअप किया जाता है तो स्किन को मॉइश्चराइज करने के बाद हम फाउंडेशन से भी पहले प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आपकी स्किन को एक स्मूथ बेस मिल सके और छोटे-मोटे दाग-धब्बों को छिपाने में सहायक होता है। मार्केट में कई ब्रांड्स के प्राइमर मिलते हैं, लेकिन वे काफी महंगे होते हैं। अगर आपके पास इन्हें लेने का बजट नहीं है, तो आप अपने पैसा बचाने के लिए कुछ प्रभावी तरीके अपना सकते हैं। कुछ नेचुरल व देसी इंग्रीडिएंट्स को बतौर प्राइमर यूज कर सकते हैं। महंगे और केमिकल वाले प्राइमर की जगह आप नेचुरल प्राइमर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आप किन चीजों को प्राइमर की जगह पर लगा सकते हैं।

एलोवेरा जेल
हर एक स्किन टाइप के लिए एलोवेरा जेल काफी लाभकारी होता है। यह प्रकार से नेचुरल प्राइमर है, इससे स्किन हाइड्रेटेड और फुलर महसूस होती है। एलोवेरा जेल के हल्की चिपचिपाहट फाउंडेशन या बीबी क्रीम को बेहतर तरीके से स्किन पर टिकने में मदद करता है। इससे आपका मेकअप लॉन्ग लास्टिंग बना रहता है। इसका यूज करने के लिए आपको एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालना है। अब आप चेहरे पर बहुत ही पतली और बराबर परत लगाएं। इसको ज्यादा ना रगड़ें। इसको चेहरे पर फैलाएं और 1-2 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।

दूध या दही
अगर आपको ड्राई या मैट स्किन चाहिए तो आप दूध या दही का प्रयोग प्राइमर के तौर पर कर सकते हैं। बता दें कि, दूध और दही में लैक्टिक एसिड होता,जो धीरे-धीरे डेड स्किन को सेल्स को हटाता है। यह आपकी स्किन स्किन को स्मूद करता है और फाउंडेशन आसानी से फैल जाता है। यह स्किन को पोषण और ग्लो भी देता है। आप कॉटन पैड को दूध में भिगोकर चेहरे पर स्वाइप करें, फिर इसे सूखने दें। दही को फेंटकर स्मूद कर लें। अब 2-3 मिनट के लिए एक पतली परत लगाएं। इसके बाद हल्का पानी से धोकर थपथपाकर सुखा लें।

बादाम का तेल
नेचुरल प्राइमर की तौर पर बादाम का तेल बेहतरीन है। हालांकि, आपको इसकी थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करें। ड्राई स्किन या सर्दियों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा। इसके इस्तेमाल के लिए आप 1-2 बूंद तेल को उंगलियों के बीच गर्म करें और सिर्फ ड्राई हिस्सों पर हल्के हाथों से मसाज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *