
लालसोट। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सद्भावना दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है ।उन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम से बिखरी हुई रियासतों का विलय करने के साथ समाज में फैली अनेक बुराइयों का विरोध कर सभी जातियों और वर्गों को भेदभाव को समाप्त करने का कार्य करते हुए राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधा । उनके जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।दिलीप कुमार शर्मा ने स्टैचू ऑफ यूनिटी के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है जो गुजरात में सरदार सरोवर के पास बनी है।इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ और छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।