कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

ram

सवाई माधोपुर। राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के लिए कृषि आयुक्तालय जयपुर की ओर से आगामी वर्ष 2024-25 में कृषि शिक्षा में अध्ययनरत विद्यालय छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तीन गुना वृद्वि करने से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामराज मीना ने बताया कि कृषि विषय का अध्ययन करने वाली कक्षा 11वीं एवं 12 वीं की छात्राओं को 15 हजार रूपए, स्नातक एवं स्नातकोत्तर कृषि 25 हजार एवं कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्रों को 40 हजार रूपए प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
राजस्थान का निवासी होना जरूरी:- कृषि अधिकारी एवं योजना प्रभारी राजाराम शर्मा ने बताया कि राज्य योजनान्तर्गत प्रोत्साहन राशि कृषि विषय का अध्ययन करने वाली केवल राजस्थान की ऐसी छात्राएं जो राजकीय या राज्य सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त विद्यालयों महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को देय होगी। गत वर्ष अनुत्तीर्ण छात्राओं को पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। सत्र के मध्य में पढाई छोडने वाली एवं श्रेणी सुधार वाली बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान देय नहंी होगा।
आवेदन करना होगा:- प्रोत्साहन राशि ई-मित्र के माध्यम से या छात्रा की एसएसओ आई0डी0 के माध्यम राज किसान साथी पोर्टल पर 1 जुलाई, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक आवेदन करना होगा। 31 जनवरी के पश्चात ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। कृषि विभाग में प्राप्त आवेदनों के पंजीकरण के पश्चात संबंधित संस्था प्रधान द्वारा आवेदनों की जांच कर ई-सर्टिफिकेट जारी करने उपरान्त ही प्रात्साहन राशि देय होगी। जिन विद्यालयों में यदि हाल में कृषि विषय की मान्यता मिली है तो राजकिसान पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। आगामी वर्ष में ऑनलाइन आवेदन के लिए गत वर्ष की अंकतालिका, राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं वर्तमान में अध्ययनरत कक्षा व वर्ष का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उक्त आवेदन या विद्यालय पंजीकरण से संबंधित समस्या होने पर कार्यालय स्ंायुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, सवाई माधोपुर में योजना प्रभारी राजाराम शर्मा एवं मंजूर अहमद वरिष्ठ सहायक से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *