भुसावर. कस्बे के स्वतंत्रता पूर्व से स्थापित आर्य महिला विद्यापीठ में शिक्षण व्यवस्था शिक्षण व्यवस्था को लेकर एक ऐसा समय था जब हिंदुस्तान के कोने-कोने से छात्राएं अध्ययन करती थी आर्य विचारधारा के कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र के गनमैन नागरिकों में इस संस्था की नीम रखी थी! जिसमें कस्बे के मित्तल परिवार से सेट रघुनाथ प्रसाद मित्तल का विशेष योगदान रहा संस्थान में पूर्व में हजार से ज्यादा छात्राएं छात्रावास में रहकर अध्ययन करती थी ! बुजुर्गों का कहना है तत्कालीन एवं वर्तमान परिस्थितियों में संस्था में इतना अंतर आ गया है की छात्राएं अपनी व्यवस्थाओं को लेकर कुंठित होकर धरने प्रदर्शन पर उतारू हो जाती हैं वर्तमान में श्री आर्य महिला विद्यापीठ में कक्षा एक से लेकर स्नातकोत्तर के साथ अध्यापिका प्रशिक्षण के लिए एसटीसी एवं बीएड की कक्षाएं संचालित हैं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्रों का कहना है कि उन्हें प्रातः 8:00 बजे से बुला लिया जाता है जो न्याय उचित नहीं है विद्यालय मैनेजमेंट उन्हें किस कारण से बुलाता है इसका सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्रप्रात करने वाली छात्राओं के परिजनों बखूबी अवगत है। सोमवार 18 सितंबर को एसटीसी एवं बीड की छात्राओं द्वारा समय परिवर्तन को लेकर धरना प्रदर्शन किया, समझाएं एवं संस्थान के मंत्री से बात करने के उपरांत 2 दिन का धरना के लिए धरना स्थगित किया गया है छात्राएं 10:00 बजे से 3:00 बजे तक का समय चाहती हैं उनका आरोप है कि प्रातः 8:00 बजे के बाद आने वाली छात्राओं को उपस्थिति दर्ज नहीं करने दी जाती है क्योंकि विद्यालय में प्रबंधन द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की हुई है अन्य
कई कारण है जिससे छात्राएं अपना समय परिवर्तन चाहती हैं।
इनका कहना है———-
वर्तमान में छात्रों को सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है एसटीसी एवं बीएड
की छात्राएं अपना समय 10:00 बजे से 3:00 बजे तक रखना चाहती हैं इसके लिए प्रबंधन समिति के मंत्री से वार्ता की गई विद्यालय प्रबंधन समिति के मंत्री रमेश चंद अग्रवाल ने अपनी व्यस्तताएं बताते हुए 20 सितंबर को विद्यालय पहुंचने का आश्वासन दिया। जिस पर छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है । छात्राओं को जब तक मंत्री जी से वार्ता नहीं होती है तब तक प्रातः 9:00 बजे से संस्थान में उपस्थित होने के लिए कहा गया है जिस पर छात्राएं दो- दिन के लिए सहमत हुई है।
कॉलेज समय को लेकर छात्राएं बैठी धरने पर किया प्रदर्शन शिक्षक प्रशिक्षण की है छात्राएं
ram