बालिका शिक्षा पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक महत्वपूर्ण : भुवनेश्वर

ram

बालोतरा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जनजाति बालिका छात्रावास बालोतरा का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्रावास की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान रविवार को अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास पहुंच, वहां उपस्थित बालिकाओं से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने छात्राओं को इस बात के लिए प्रेरित किया कि आपका छात्रावास में अध्ययन करना तभी सफल और सार्थक होगा जब पिछले वर्ष आपने जितने अंक प्राप्त किए थे, उससे अधिक अंक इस वर्ष प्राप्त करेंगे, तो वास्तव में यह साबित होगा कि आप छात्रावास में रहकर शिक्षा के प्रति और अधिक सजग और जागृत हुए हैं।
बालिकाओं ने आश्वस्त किया कि आने वाले परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा बेहतर होंगे तथा यह हमारा पहला वर्ष है आगामी वर्ष में संख्यात्मक के साथ-साथ गुणात्मक रूप से भी शैक्षिक उन्नयन होगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने चौकीदार घेवर राम से बात करके बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात भोजनशाला में छात्राओं हेतु बनाए गए भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जो साप्ताहिक मेनू के अनुसार बनाया गया था तथा पौष्टिक था। छात्रावास में पानी के नलों की लगातार टपकने की शिकायत पर ठेकेदार से सीधा दूरभाष पर संपर्क किया तथा एक सप्ताह के भीतर भीतर सभी नल कनेक्शन दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बालिकाओं की शैक्षणिक के साथ-साथ सह शैक्षिक एवं खेल गतिविधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात पुनः छात्रावास में पहुंचकर परीक्षा परिणाम की समीक्षा हेतु छात्रावास अधीक्षक को सचेत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *