श्रीगंगानगर। राजस्थान में आमजन के कल्याण के लिये कार्य कर रही भजनलाल सरकार ने बुधवार को प्रस्तुत बजट में राजस्थान की जनता पर दिल खोलकर विकास, रोजगार सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के तोहफों की बरसात की है। राजस्थान के युवाओं के लिये नौकरियों की घोषणा ऐतिहासिक है। सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने बजट में गंगकैनाल की सीसी रिलाईनिंग (आरडी-45 बालेवाला हैड से आरडी-368 खखां हैड) के लिये 300 करोड़ रूपये देने और सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल खोले जाने सहित अनेक सौगातें देने पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और माननीया वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
विधायक बराड़ ने बताया कि माननीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में जो घोषणाएं प्रदेशवासियों के लिये की गई है, उसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिये भी किसान हितैषी सरकार द्वारा अनेक घोषणाएं की गई है। उन्होंने बताया कि बजट में गंगकैनाल की सीसी रिलाईनिंग के लिये 300 करोड़ रूपये, मिर्जेवाला में सैनिक स्कूल खोले जाने, गंग कैनाल के साधुवाली हेडवर्क्स से शिवपुर हैड वर्क्स तक डामर सड़क निर्माण के लिए 7 करोड रुपए, भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की मम्मड़खेड़ा वितरिका में कार्य हेतु 40 करोड़ 86 लाख रुपए की घोषणा की गई है। इस कार्य के पूर्ण होने से लगभग 28 हज़ार 221 और मोरजंड वितरिका व लालगढ़ माइनर के लगभग 38 हज़ार 779 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में लाभ होगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राजस्थान सरकार द्वारा दो हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 3 हजार रूपये कर दिया गया है। अब किसानों को 6 हजार रूपये केन्द्र सरकार की ओर से व 3 हजार राजस्थान सरकार की ओर से इस प्रकार कुल 9 हजार रूपये प्रति किसान को मिलेंगे। गेहूं खरीद पर भी सरकार ने 150 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया है, जो किसानों के लिये हितकारी है।
उन्होंने बताया कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिये विवेकानंद रोजगार कोष की स्थापना कर 500 करोड़ रूपये की राशि की व्यवस्था की गई है। रोजगार नीति 2025 को शुरू करना अच्छा कदम है। आगामी वर्ष में 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाई जायेगी। वृद्धजन, विधवा, एकल नारी, विशेष योग्यजनों को दी जाने वाली पेंशन की राशि बढ़ाकर 1250 रूपये प्रतिमाह कर दी गई है। विधायक बराड़ ने उक्त घोषणाओं पर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और माननीया वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।

गंगकैनाल की सीसी रिलाईनिंग के लिये 300 करोड़ रूपये की मिली सौगात
ram


