घंटियाली : 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घंटियाली में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ram

घंटियाली। कस्बे में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घंटियाली में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।नोडल अधिकारी डॉक्टर बलवीर सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम सुबह छः बजे से शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधी जेपी बिश्नोई, तहसीलदार बजरंगलाल मीणा बीडीओ डॉक्टर सुनीता, सरपंच भूराराम भील ने दीपक प्रज्वलित करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग दिवस संदेश दिखाया गया।योग प्रशिक्षक कालूराम सजनाणी ,सुमित्रा ने योग प्रोटोकॉल के विभिन्न योगासन करवाए। वहीं घंटियाली समिति के प्रत्येक पंचायत मुख्यालय एवं राजकीय विद्यालयों में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। तहसीलदार बजरंगलाल मीणा ने मतदान करने का संकल्प दिलाया। डॉक्टर मनोज कुमार ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहीं नोडल अधिकारी डॉ बलवीर सिंह ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रूप से इसका अभ्यास करें। बीडीओ डॉक्टर सुनीता ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है। जो यह संदेश देती है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य और धरती का स्वास्थ्य आपस में जुड़े हुए है। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधी जेपी बिश्नोई,तहसीलदार बजरंगलाल मीणा, बीडीओ डॉक्टर सुनीता, सरपंच भूराराम भील,नोडल अधिकारी डॉक्टर बलवीर सिंह,एडीओ सांगसिंह राठौड़, एडीओ ओमप्रकाश आशिया, एईन हनुमानराम चौधरी, सीबीईओ भागीरथराम मेघवाल, आरपी सुनील कुमार बिश्नोई, डॉक्टर शेर मोहम्मद, डॉ मनोज कुमार, जूनियर नर्स सरिता, एनओ रिछपाल करीर सहित प्रशासनिक अधिकारी, राजकीय कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *