डिफेक्टिव मीटर के प्रकरणों की कराएं ऑडिट -चेयरमैन, डिस्कॉम्स

ram

जयपुर। विद्युत वितरण निगमों की अध्यक्ष सु आरती डोगरा ने सभी ओ एंड एम सर्किलों में डिफेक्टिव मीटर के प्रकरणों की लंबित सूची को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिन सर्किलों में डिफेक्टिव मीटर के प्रकरण अधिक सामने आ रहे हैं, वहां खराब मीटर की लैब में टेस्टिंग तथा ऑडिट कराएं। मिसमैच मिलने की स्थिति में संबंधित विद्युत कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। सु डोगरा गुरूवार को विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर विद्युत वितरण निगमों में स्मार्ट मीटर, ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लंबित बिजली कनेक्शन, डिफेक्टिव मीटर बदलने तथा दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति के रोडमैप की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मीटर बंद होने की स्थिति में उपभोक्ता के औसत उपभोग के आधार पर बिलिंग करनी पड़ती है, जिससे निगम को राजस्व का नुकसान होता है और उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी सर्किल में डिफेक्टिव मीटर बदलने के प्रकरण दो माह से अधिक समय तक लंबित न रहें।

सुगमता से संचालित हो भारत सरकार का स्मार्ट मीटर कार्यक्रम—
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने बताया कि भारत सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में निशुल्क स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिन टीमों द्वारा फील्ड में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, उनका डिस्कॉम के कार्मिक नियमित निरीक्षण एवं मॉनीटरिंग करें। सु डोगरा ने कहा कि भारत सरकार के इस महत्वाकां कार्यक्रम को प्रदेश में सुगमता से क्रियान्वित करने के लिए डिस्कॉम्स द्वारा विस्तृत गाइडलाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अधीक्षण अभियंता प्रतिमाह, अधिशासी अभियंता प्रति तीन सप्ताह, सहायक अभियंता प्रत्येक 15 दिवस तथा कनिष्ठ अभियंता साप्ताहिक आधार पर स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन की समीक्षा करें।

3 हजार 577 जीएसएस में किसानों को दिन के समय दो ब्लॉक में सप्लाई—
डिस्कॉम्स चेयरमैन ने वर्ष-2027 तक किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन में बिजली देने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के क्रम में दिन में दो ब्लॉक में सप्लाई देने के रोडमैप की भी समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि राज्य के तीनों डिस्कॉम्स में 33 केवी के 5,478 ग्रामीण सब स्टेशनों में से 3,577 सब स्टेशनों में किसानों को दिन में दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। साथ ही, तीनों डिस्कॉम्स में अब तक करीब 1 लाख 36 हजार 417 स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। सु डोगरा ने ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लंबित बिजली कनेक्शनों की भी भारत सरकार की ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डिस्कॉमवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में डिमांड नोट जमा कराए जा चुके हैं, उनमें जल्द कनेक्शन जारी किए जाएं। बैठक में जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक केपी वर्मा ने प्रगति की जानकारी दी। सभी जोनल मुख्य अभियंता, मुख्य लेखा नियंत्रक, मेटेरियल मैनेजमेंट, मीटर एंड प्रोटेक्शन एंड आईटी, क्वालिटी चैकिंग एंड सेफ्टी आदि विंग के अति. मुख्य अभियंता, सभी सर्किल अधीक्षण अभियंता भी वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *