नई दिल्ली। ठंड के मौसम में सर्द हवाओं के कारण होठों का फटना लाजमी है। विंटर सीजन में होंठ फटना एक आम समस्या है। यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि लोगों के होठों में गहरी दरारे तक आ जाती है और कभी-कभी तो खून निकलने लगता है। जिससे यह समस्या और भी दर्दनाक बन जाती है। फटे हुए होठों की समस्या लोग इग्नोर कर देते हैं, जिससे बाद में यह दिक्कत और बढ़ जाती है। अगर आप भी ड्राई लिप्स और होंठ फटने की समस्या से परेशान हैं, तो आप घर पर ही होममेड लिप बाम बना सकते हैं। इस मौसम में पानी कम पीने के वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है। नमी के कारण भी त्वचा और होंठ दोनों ही सूखने लगते हैं। इसलिए इस मौसम में अपने होंठों की देखभाल जरुर करें और घर बनाएं होममेड लिप बाम, जिससे आपके लिप्स मुलायम और खिले-खिले नजर आएंगे।
होममेड लिप बाम
सामग्री
– 1 चम्मच घी
– 1 विटामिन-ई कैप्सूल
– 1 चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
सबसे पहले आप एक कटोरी में घी, विटामिन ई और एलोवेरा जेल लें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। जब यह तीनों अच्छे से मिक्स हो जाएं, तब कांच की शीशी में इसको भर लें। दिन में इस लिप बाम को कम से कम 3 या 4 बार जरुर लगाएं। क्या पता आपको इसका स्मेल और टेस्ट ठीक न लगे लेकिन इसका इस्तेमाल आप नियमित रुप से होंठों पर जरुर करें।
होममेड लिप बाम के फायदे
– इस होममेड लिप बाम को लगाने आपके होंठ और त्वचा दोनों ही हाइड्रेटेड बनें रहेंगे। क्योंकि एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है।
– इसमें देसी घी मिला हुआ है, जो त्वचा को भरपूर मॉइश्चर प्रदान करता है और होंठ फटते नहीं है।
– इस लिप बाम में विटामिन-ई कैप्सूल भी मिला हुआ है, जो त्वचा को डीप नरिशमेंट पहुंचाता है, जिससे आपकी स्किन मुलायम रहती है।



