फसल खराबे का पूर्ण मुआवजा दिलवाएं : विधायक डॉ विकास चौधरी

ram

मदनगंज किशनगढ़। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को दशहरे की बधाई देते हुए वर्तमान मानसून वर्ष में अतिवृष्टि के कारण फसलों की हुई शत प्रतिशत खराबे के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए पूर्ण मुआवजा देने की मांग कि इसके साथ ही विधायक चौधरी ने बताया कि बार-बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद गिरदावरी में खानापूर्ति की जा रही है । बीमा कंपनियो कि सांठगांठ से ऑनलाइन सर्वे के नाम पर मनमानी की जा रही है । देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद किसान अपने आप को असहाय एवं ठगा महसूस कर रहे हैं। विधायक चौधरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मांग की संसदीय क्षेत्र के साथ विशेष तौर से किशनगढ़ विधानसभा के किसानों को फसल खराबे का पूर्ण मुआवजा दिलवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *