धौलपुर। पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा केन्द्रीय प्रवर्तित योजना राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग प्रतिरोधी टीकाकरण कार्यक्रम पंचम चरण राज्य में 17 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अन्तर्गत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग प्रतिरोधी टीकाकरण निःशुल्क किया जायेगा। अभियान का शुभारंभ संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. संत सिंह मीना द्वारा मंगलवार को गौ वंश में टीकाकरण कर किया गया। अभियान के अन्तर्गत जिले में 3 लाख 71 हजार 150 गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जायेगा। संयुक्त निदेशक द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से आग्रह किया गया है कि समस्त पशुपालक 4 माह से अधिक आयु के गौ एवं भैंस वंश में खुरपका-मुंहपका रोग प्रतिरोधी टीकाकरण निःशुल्क करवायें।

राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत करवायें निशुल्क टीकाकरण
ram