महादयी परियोजना के लिए मंजूरी दिलाएं: शिवकुमार ने केंद्रीय मंत्री जोशी से कहा

ram

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से शनिवार को आग्रह किया कि वह मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) और अभिनेता दर्शन की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों को उठाने की बजाय महादयी परियोजना और ‘ऊपरी भद्रा परियोजना’ के लिए मंजूरी सहित धन मुहैया कराने पर काम करें।
सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर शिवकुमार ने कहा, मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर हाथ जोड़कर प्रह्लाद जोशी से अपील करता हूं कि वे हमें महादयी परियोजना और ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए धनराशि की मंजूरी दिलाएं।उपमुख्यमंत्री ने जोशी के उस बयान का जवाब देते हुए यह बात कही जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार जेल के अंदर धूम्रपान करते हुए अभिनेता दर्शन की तस्वीर जारी करके वाल्मीकि निगम घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री से करीब 15 दिन में बात करूंगा कि महादयी के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक या आयोग की बैठक बुलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *