झालावाड़। मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत (कोरोना पेंशन एवं कोरोना पालनहार) तथा पालनहार योजनान्तर्गत प्रतिवर्ष जुलाई माह में वार्षिक सत्यापन करवाया जाता है। जिसके तहत लाभार्थियों द्वारा वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक सत्यापन (नवीनीकरण) करवाया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, इसके अभाव में उनका आगामी भुगतान नहीं हो सकेगा। भुगतान हेतु नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र अपलोड कर वार्षिक सत्यापन करवायें तथा ऐसे लाभार्थी जिनके बच्चों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी है जिस कारण उनके अन्य बच्चों का भी सत्यापन नहीं हो पा रहा है ऐसे बच्चों का नाम योजना से हटवाने के लिए मिनी सचिवालय स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय कमरा नं. 138-139 में सम्पर्क करें। ताकि शेष बच्चों का सत्यापन किया जा कर उनके भुगतान की कार्यवाही कर उन्हें लाभान्वित किया जा सकें।
मुख्यमंत्री कोरोना सहायता तथा पालनहार योजनान्तर्गत भुगतान के लिए वार्षिक सत्यापन करवाएं
ram