झालावाड़। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सभी पात्र लाभार्थियों का वार्षिक भौतिक सत्यापन समयबद्ध रूप से कराया जाना आवश्यक है, इसके लिए जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा एक आदेश जारी कर उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, आयुक्त नगर परिषद् एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड मोबाइल पर Rajssp App एवं Face Id App डाउनलोड करवाकर भौतिक सत्यापन करवाया जा सकता है। पेंशनर्स के फिंगर प्रिन्ट नहीं आने की स्थिति में पेंशन स्वीकृत अधिकारी द्वारा पेंशनर का आधार व जनाधार कार्ड अपलोड कर भौतिक सत्यापन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स के भुगतान को रोका जा सकता है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए करवाएं वार्षिक भौतिक सत्यापन
ram