धौलपुर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति तथा अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख भगवान देवी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आपस में पूर्ण सहयोग एवं समन्वय से काम करें, जिससे आमजन को बिजली, पानी एवं सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं में कोई समस्या न हो। इस मौके पर जिला कलक्टर निधि बी टी ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनें तथा उनका जनहित में त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करें। उन्होंने जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली, पेयजल एवं सड़क इत्यादि से संबंधित व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायकों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति, कृषि विद्युत कनेक्शन में तीव्र गति, हैण्डपम्प्स की मरम्मत के कार्य टैंकर से पेयजल आपूर्ति का बेहतर प्रबन्धन, सड़कों के मरम्मत संबंधी कार्यां के मामले प्रस्तुत किये जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ विभिन्न समस्याओं के निस्तारण कर आमजन के हितार्थ में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या होने पर जन प्रतिनिधी सीधे उनसे सम्पर्क करें। बैठक का संचालन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर ने विकास योजना की प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं उन्होंने जिला परिषद के आय-व्यय अनुमोदन पर विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विधायक बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर, राजाखेडा, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं अन्य जन प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित
ram