टोंक। नगर बैरवा महासभा सकल पंच टोंक के तत्वाधान में साधारण सभा की बैठक आयोजन बड़ा बेड़ा मोती बाग स्थित कृष्ण मंदिर में किया गया। नगर बैरवा महासभा सकल पंच टोंक महामंत्री नंदकिशोर मेहरा ने बताया कि बैठक में मंदिर परिसर में विकास कार्य किए जाने व 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाने एवं भामाशाहों को सम्मानित करने के कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर राजेंद्र बैरवा पुरानी टोंक द्वारा उनके स्वर्गीय पिता रतनलाल बैरवा की स्मृति में मंदिर में उपयोग हेतु एक वाटर कूलर भेंट किये जाने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कमल लोदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, मणीन्द्र लोदी, प्रतापमाल रणवाल, भीम सेना जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा, राजेंद्र बैरवा, दिनेश बैरवा, सुदर्शन जोनवाल, नंदकिशोर मेहरा, कन्हैया लाल जेनव, कमल बैरवा, चंद्रशेखर, रामनिवास, अर्जुन लाल सिसोदिया, बंसीलाल सिसोदिया, बनवारी लाल गोठवाल, रामदयाल, बुद्धि प्रकाश जलवानिया, रमेश मेहरा, रमेश जीनवाल, धीरज सिसोदिया, गुलाब, अरविंद सिसोदिया आदि मौजूद थे।
बैरवा महासभा सकल पंच टोंक की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
ram