गहलोत ने भाजपा विधायक पर साधा निशाना, कहा-विधायक ही गुंडागर्दी में शामिल हो रहे हैं

ram

जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले में एक युवक पर हुए हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पानी की मांग उठाने वाले युवक सूरज माली पर हुए हमले को गहलोत लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर बताया और कहा कि वह कल कपासन जाकर पीड़ित से मुलाकात करेंगे।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर पोस्ट किया कि राजस्थान में चारों ओर अराजकता का माहौल बन चुका है। बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती जैसे क्राइम आम हो गए हैं। चिंताजनक ये है कि अब भाजपा विधायक ही गुंडागर्दी में शामिल हो रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ के कपासन में भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर को पानी के लिए किया गया चुनावी वादा याद दिलाने पर युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर है। पीड़ित युवक के 25 से अधिक फ्रैक्चर आए हैं। युवक की स्थिति ऐसी है कि अभी तक डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं।

गहलोत ने सवाल करते हुए पूछा कि, क्या भाजपा विधायकों से सवाल पूछने पर आमजन की जान लेने का प्रयास किया जाएगा? क्या पुलिस ऐसे विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगी? पुलिस ने अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। कल मैं कपासन पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *