गहलोत बोले- अमित शाह जवाब दें, कन्हैयालाल-परिवार को न्याय कब मिलेगा

ram

जयपुर। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अमित शाह के जयपुर दौरे के बीच उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर मर्डर पर अब तक एनआईए की जांच पूरी नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने अमित शाह से कन्हैयालाल मर्डर मामले मेंं अब तक परिवार को न्याय नहीं मिलने पर जवाब देने की मांग की है। गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को अपनी सरकार जाने का सबसे बड़ा कारण माना है। गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे। इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली NIA ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया। हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया। पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 लाख-50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है।

आजादी के बाद पहली बार किसी को इतना बड़ पैकेज दिया
गहलोत ने कहा- वो घटना खाली एक परिवार की नहीं थी पूरे प्रदेशवासियों की थी,सबको उस घटना ने बहुत पीड़ा पहुंचाई। उसका जवाब इनके पास नहीं है और चुनाव में हमारे खिलाफ में मुहिम खड़ी कर दी , हम ने तो उनको अरेस्ट कर लिया और सरकार क्या कर सकती थी, उनके दोनों बच्चों को नौकरी दे दी। पचास लाख का पैकेज दे दिया, पहली बार आजादी के बाद में किसी को इतना बड़ा पैकेज मिला है वो कन्हैयालालजी के परिवार को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *