तिजारा . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी सुखविंदर रंधावा पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह मंत्री टीकाराम जूली तिजारा विधायक संदीप यादव किशनगढ़ विधायक दीपचंद खेरिया जैसे बड़े दिग्गज नेता पहुंचे जहां पर सभी नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना सदा डबल इंजन की सरकार को लेकर कसा तंज बीजेपी के साथ बोलते हैं डबल इंजन डबल इंजन सचिन पायलट बोले एक इंजन तो फेल हो गया हिमाचल प्रदेश में दूसरा इंजन कर्नाटक में फेल हो गया भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद को उम्मीदवार बनाकर मैदान में आए हैं तो उनसे पूछो की तेल, चाय पत्ती चीनी गैस सिलेंडर कितना महंगा क्यों हो गया है तो वह बोलते हैं यह चुनाव नहीं हिंदुस्तान पाकिस्तान का मैच है दिल्ली में 10 साल से सरकार है पर महंगाई पर लगाम नहीं लगी है खड़के ने कहा राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल चले और सभी नेताओं ने उनकी बातें सुनी और यह कार्य सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं ऐसे नेता तो बीजेपी में नहीं है मैं एक बात पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी तो कितना चले लेकिन मोदी और साह सड़क पर 100 किलोमीटर चलकर दिखाएं। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान ने अपने भाषण में कहा कि मैं धर्म की राजनीति नहीं करता मैं विकास की राजनीति करता हूं मैं 36 बिरादरी को साथ लेकर चलूंगा मेरा दरवाजा 36 बिरादरी के लिए हमेशा खुला अगर मुझे जनता ने चुनकर विधानसभा पहुंचा तो मैं तिजारा में विकास के इतने कार्य कराऊंगा जो की आज किसी भी विधायक ने नहीं कराए कर सभा में नगर पालिका अध्यक्ष झब्बूराम सैनी शील जैन शिवचरण सैनी ईश्वर सैनी दिनेश खामरा धर्मपाल गुर्जर, मुन्नी गुर्जर आदि सहित सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे सभा में लगभग 25 000 कांग्रेस पार्टी के समर्थक मल्लिकार्जुन खड़के का उद्बोधन सुनने के लिए पहुंचे।
गहलोत सरकार होगी रिपीट 25 वर्षों का रिकॉर्ड टूटेगा मल्लिकार्जुन खड़के
ram