सी विजिल एप की जानकारी दी।

ram

रतनगढ़। लोक सभा चुनाव 2024 हेतु निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप नोडल प्रभारी बी डी ओ जगदीश प्रसाद व्यास ने बताया कि सतत मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर को सी विजिल एप की जानकारी दी।पंचायत समिति सभागार में हुए प्रशिक्षण में बताया गया कि सी विजिल के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन के मामले को एप द्वारा स्मार्ट फोन से दर्ज किया जा सकता है इसमें फोटो, लाइव वीडियो,लोकेशन दर्ज हो जाती है। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है व शिकायत का निस्तारण चुनाव कार्यालय द्वारा 100 मिनट के अंदर किया जाता है। उसके साथ ही श्री व्यास ने बताया मतदाता जागरूकता के लिए राजकीय स्कूल में पोस्टर बैनर निबंध प्रतियोगिताएं, इंटरएक्टिव बोर्ड के माध्यम से ई वी एम प्रदर्शन किया जा रहा है। स्कूलों में विधार्थियो को संकल्प पत्र वितरित किये गए है जिसे द्वारा अभिभावकों को मतदान हेतु जागरुक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों में आज महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय लोहा में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जगरुकता गीत एवम् लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विद्यालय में विधार्थियो को वोटिंग प्रक्रिया का मॉडल बनाकर मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई गयी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अयूब खान, बी एल ओ गोविंद प्रसाद व पूनम सैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *