टोंक। नेहरू युवा केन्द्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह 17 से 23 जनवरी तक एनएसएस, एनसीसी एवं यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं, जिसका सुभारम्भ घंटाघर चोराहा पर यातायात पुलिस प्रभारी रामलाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर यातायात पुलिस प्रभारी रामलाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि आपको आमजन को जागरूक करना हैं। उन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने को अनिवार्य बताया, साथ ही क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करे, किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाने की अपील करते हुए आमजन को पुष्प देकर यातायात के नियमों की पालना करने का आग्रह किया। जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि 17 से 23 जनवरी तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा सप्ताह में 25 वालंटियरों द्वारा प्रतिदिन जागरूकता कार्य किया जायेगा। इस दौरान एनएसएस, एनसीसी के युवा एवं यातायात पुलिस के कार्मिकों के सहयोग से शहर के मुख्य चोराहों पर आमजन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसआई रामलाल, एएसआई भैरू द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक के एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवकोक् की सडक़ सुरक्षा में भूमिका पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी महावीर सिंह, अजय मीना, एनसीसी प्रभारी मो. बाकिर हुसेन, हेड कांस्टेबल रामकिशन, नेहरू युवा केन्द्र टोंक के युवा सावन, राहुल, अजीत एवं कन्हैयालाल आदि मौजूद थे।

वाहन चालकों को पुष्प भेंट कर सडक़ सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
ram