भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं अब भारत की ऑस्ट्रेलिया के सामने अग्निपरीक्षा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इस खराब प्रदर्शन के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अपने घर में हाल ही में पाकिस्तान के हाथों 22 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजरें 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करने पर होगी। वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोतम गंभीर रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में उतरे हैं। जहां कहा जा रहा है कि, रोहित पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं, इसके पीछे उनका निजी कारण बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं सामने आई है। वहीं गंभीर ने भी रोहित की उपलब्धता पर कुछ कंफर्म नहीं किया है।

गोतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग को दिया करारा जवाब
ram