गौरवी सुंडा ने जीता आल इंडिया कंपीटीशन में सिल्वर मैडल

ram
नवलगढ 22 अक्टूबर नवलगढ कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिनेश सुंडा की बेटी गौरवी सुंडा ने अखिल भारतीय शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता है। सुंडा ने बताया कि उनकी बेटी जयपुर के एमजीडी बालिका स्कूल में कक्षा 12वीं में पढती है। जो शूटिंग में पहले भी स्टेट से लेकर नेशनल तक काफी मैडल जीता चुकी है। अब इंदौर में आयोजित आल इंडिया आईपीएससी शूटिंग प्रतियोगिता में गौरवी ने अंडर—19 एयर पिस्टल में हिस्सा लिया। जिसमें गौरवी ने सिल्वर मैडल जीता। गौरवी महज एक अंक से गोल्ड जीतने से चूक गई। गौरवी ने 400 में से 373 अंक प्राप्त किए। जबकि गोल्ड मैडल प्राप्त करनी वाली छात्रा ने 374 अंक प्राप्त किए। गौरवी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। इस प्रतियोगिता में देशभर की स्कूलों में अध्ययनरत निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *