धरियावद।धरियावद उपखंड क्षेत्र में गणेश उत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका क्षेत्र सहित गली-मोहल्लों व घर-घर में गणपति स्थापना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। हनुमानजी मंदिर चौराहे पर भी गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई, जहां प्रथम दिन नगर पालिका चेयरमैन के.बी. मीणा ने विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। इस दौरान वातावरण “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठा। पहले ही दिन से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लोग बप्पा के दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। नगर के कई मंदिरों और चौराहों पर भी आकर्षक सजावट के साथ गणपति प्रतिमाओं की स्थापना की गई है, जिससे पूरे नगर में उत्सव का माहौल छा गया। इस अवर पर पत्रकार अबतक बंटी भाई कोठारी भी उपस्थित रहे।

धरियावद नगर में धूमधाम से हुई गणपति स्थापना, चेयरमैन के.बी. मीणा ने लिया आरती का लाभ
ram