गंगापुर भीलवाडा .गंगापुर थाना क्षेत्र में गुढ़ा गांव में लकडियों के गट्टे भरने गए एक कंटेनर के केबिन से पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब जप्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।यह शराब आरोपितों ने केबिन में बने गुप्त चेंबर में छिपाकर रखी थी, जो सेलफोर हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गुढ़ा गांव में लकडियों के गट्टे भरने के लिए एक कंटेनर आया हुआ है जो गुढ़ा मार्ग पर हाइवे से अंदर की ओर खड़ा है जिसमें शराब हो सकती है
सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची जहां जयपुर परिवहन विभाग से पंजीकृत एक कंटेनर और दो लोग मिले उनसे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने खुद को चालक जयसिंहपुर नूह मेवात निवासी राहिल पुत्र सतात मेव व दूसरा खुद को खलासी हकीम पुत्र अलीहसन मेव निवासी खेड़ली खुर्द नूह मेवात बताया ।इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वह कंटेनर में लकड़ी के गट्टे भरने के लिए आए हुए थे ।पुलिस ने मुखबिर सूचना के अनुसार कंटेनर की जांच की तो कंटेनर के केबिन में सीट के पीछे ऊपर की ओर एक गुप्त चैंबर बना मिला उसकी जांच करने पर अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली पुलिस ने उक्त गुप्त चैंबर में रखे अंग्रेजी शराब के अद्दे, पव्वे और बोतलों के साथ ही बीयर की 46 पेटिया जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया ।पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रूपए बताई गई है।पुलिस इनसे पुछताछ कर रही है।
गंगापुर पुलिस ने हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी, 2 तस्करों सहित कंटेनर को किया जब्त
ram