गंगापुर-भीलवाड़ा। गंगापुर थाना क्षेत्र के माता जी का खेड़ा तिराहे पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार दो युवकों ने पिता-पुत्र पर एसिड फेंक दिया जिससे दोनों पिता पुत्र झुलस गए दोनों का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है। फिलहाल इस हमले के कारण सामने नहीं आ पाए है। घायल जमना लाल ने बताया कि सहाड़ा में मेरी दुकान हैं और रात को दुकान बंद करके बाइक पर बेटे धर्मराज के साथ अपने घर जा रहा था। इस दौरान माताजी का खेड़ा तिराहे पर एक अन्य बाइक से आये दो बदमाशों ने हम पर एसिड फेंका दिया। जिससे हम दोनों पिता-पुत्र झुलस गये। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। जैसे-तैसे मै अपने बेटे के साथ घर भरक पहुंचा और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें गंगापुर अस्पताल ले जाया गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। यहां अस्पताल में पिता-पुत्र का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल न तो हमलावरों का पता चला और न ही हमले के कारण सामने आए हैं।

गंगापुर-भीलवाड़ा : घर लौट रहे पिता – पुत्र पर अज्ञात बदमाशों ने फेंका ज्वलनशील प्रदार्थ, गंभीरावस्था में अस्पताल में इलाज जारी
ram


