गंगापुर-भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के आदेशानुसार तथा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर के निर्देशानुसार “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैद्य तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस” पर शिविर का आयोजन किया गया। तालुका सचिव निखिलेश जीनगर ने बताया कि नालसा एक्शन प्लान के तहत तालुका विधिक सेवा समिति आंगनबाड़ी केंद्र गुर्जर खेड़ा में तालुका पीएलवी नारायण लाल सरगरा द्वारा शिविर का आयोजन किया। जिसके तहत बताया गया कि मादक पदार्थों का उपयोग सिर्फ इनके सेवन करने वालों को मानसिक, सामाजिक व चिकित्सकीय रूप से प्रभावित नहीं करता है, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों को भी प्रभावित करता है। नशा प्रवृति केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं रही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशे का जाल फैलता जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। इसके अतिरिक्त खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास बढ़ता है। गलत संगति जीवन खराब कर सकती है। अतः शुरू से ही अगर बच्चों पर सही से ध्यान दिया जाए तो उन्हें इन गलत चीजों से बचाया जा सकता है। नशे के अवैध व्यापार के लिए देश में कड़े कानून बने हुए है, फिर भी कानून की कुछ कमियों की वजह से अपराधी बच निकलते हैं। ऐसे कार्यों के रोकने के लिए केवल सरकार के भरोसे छोड़ देना उचित नहीं है बल्कि समाज को भी इस दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है।

गंगापुर-भीलवाड़ा : नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैद्य तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय दिवस
ram