-दो पिस्टल, तीन बाइक व डंडे बरामद, गंगापुर पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
गंगापुर-भीलवाड़ा। भीलवाड़ा -उदयपुर नेशनल हाईवे 758 पर वाहन चालकों के साथ डकैती की बड़ी वारदात गंगापुर की पुलिस की सतर्कता से टल गई। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते दो युवतियों व चार युवकों को वारदात से पहले गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो पिस्टल, बेस बाल का डंडा,स्टीक व तीन बाइक भी पुलिस ने जप्त की है। गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे डीएसटी से सूचना मिली कि भीलवाड़ा- उदयपुर हाईवे पर वाहन चालकों के साथ डकैती की एक गैंग योजना बना रही है यह गैंग हाईवे पर चौधरी होटल के पास से रावण मंगरी जाने वाले लिंक रोड पर झाड़ियों की ओट में छिपी है। सूचना पर एएसआई रज्जाक मोहम्मद मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। जहां दो युवतियों सहित 6 लोग वाहन चालकों से डकैती की योजना बनाते मिले। पुलिस ने इन सभी 6 लोगों को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपितों ने खुद को केमुनिया निवासी केसर लाल पुत्र जय सिंह जाट, कोशीथल निवासी मनमोहन पुत्र शंकर सिंह चुंडावत,गंगापुर निवासी नारायण पुत्र हरिशंकर शर्मा व चमनपुरा निवासी कैलाश पुत्र नारायण गुर्जर जबकि युवतियों ने खुद को पुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पायल और चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना क्षेत्र में रहने वाली संगीता बताया। पुलिस ने इन आरोपियों में से केसर लाल व मनमोहन से एक-एक पिस्टल,नारायण से स्टिक व कैलाश से बेसबॉल का डंडा जप्त किया। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई नारायण लाल कर रहे हैं। केसर पर चार थानों में कैसे दर्ज- एएसआई नारायण लाल ने बताया कि आरोपित केसर लाल गैंग का मुखिया है इसके खिलाफ पूर्व में रायपुर,करेड़ा,राजसमंद के आमेट व उदयपुर के सुखेर थाने में भी मामले दर्ज हैं।
युवतियों के जरिए चालकों को रूकवा कर लूटने की थी योजना- पुलिस ने बताया कि यह गैंग हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को युवतियों के जरिए रुकवाने के बाद उनके साथ लूटपाट करने वाले थे लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने इन सभी को धर दबोचा।
हनिट्रैप में नहीं फंसे लोग तो बदली योजना- पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहकर लोगों को प्रेम जाल में फंसाने का प्रयास कर चुकी है लेकिन सतर्कता के चलते लोग इनके जाल में नहीं फंसे। इसलिए इस गैंग ने युवतियों के जरिए वाहन चालकों को रूकवाकर उनके साथ लूटपाट की यह योजना बनाई थी। यह खुलासा आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है।

गंगापुर-भीलवाड़ा : हनी ट्रैप में हुए विफल, डकैती की योजना बनाते धरे गए, दो युवतियों सहित छः गिरफ्तार
ram


