गंगापुर प्रशासन ने हटाया कंटेनर वाला अतिक्रमण, मीडिया में छपी खबरों के बाद हुई कार्रवाई।

ram

गंगापुर भीलवाडा .सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में मीडिया द्वारा दबंग अतिक्रमियों को बेनकाब करती हुई खबर प्रकाशित करने के बाद आखिरकार हरकत में आए उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने दबंग अतिक्रमीयो से सख्ती से निपटने के लिए नगरपालिका को निर्देश जारी किए।इसके बाद इस सारे घटनाक्रम की दबंग अतिक्रमियों को भनक लगी तो उन्होंने खुद ही नगरपालिका की जमीन पर कब्जा करने की नियत से रखे कंटेनर को हटा लिया।आपको बता दें नगरपालिका की जमीन पर कंटेनर रखकर कब्जा करने के मामले की शिकायत आई तो उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने कारवाई के आदेश दिए जिसके बाद राजनीतिक दखलंदाजी के कारण मौके पर गई नगरपालिका टीम को बेरंग लौटना पड़ा था। वही इस खबर का कवरेज करने गई मीडिया कवरेज करने गई टीम के साथ भी दबंग अतिक्रमियों ने दुर्व्यवहार किया था जिसको उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने काफी गंभीरता से लिया और अब कंटेनर हट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *