धौलपुर। नाबालिग से गैंग रेप के मामले में 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धौलपुर मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार आरोपी पर एसपी धौलपुर ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया कि 5 दिसंबर 2017 को एक महिला ने मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का 6 से 7 लोग अपहरण कर ले गए हैं। तत्कालीन समय में नाबालिग को डिटेन करने के बाद उसका मेडिकल कराने पर गैंगरेप का मामला सामने आया। मामले में आरोपी सीताराम (29) पुत्र रामविलास निवासी बहूपुरा थाना बाड़ी सदर फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को महिला थाने के हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार को आरोपी के मेडिकल कॉलेज के पास आने की सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद हेड कॉन्स्टेबल और थाने की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गैंगरेप का इनामी आरोपी गिरफ्तारः एसपी ने किया था 2000 का इनाम घोषित, महिला थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ram