गडरा रोड : सेकडो विद्यालयो में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में

ram

– विभाग ने भी जिला कलेक्टर को जर्जर हालत भवनों एवम कक्षा कक्षों की दी जानकारी
गडरा रोड। बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड में सेकडो विद्यालयो में कक्षा कक्षों के क्षति पूर्ण भवनों की रिपोर्ट तैयार करवाने के लिए एक दूसरे विद्यालयो के संस्था प्रधानो में होड़ लगी हुई है की समय रहते सही तरीके से पुराने भवनों को क्षति ग्रस्त करार दिया जावे तकनीकी रिपोर्ट के लिए पिछले चार दिन से क्षेत्र के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों की टीम सर्वे भी कर रही बही शिक्षा विभाग भी अपने अपने ब्लॉक एवम ब्लॉक अपने अपने पीओ को सभी क्षेत्र के विद्यालयो में निरीक्षण कर जर्जर हालत में कक्षा कक्षों और गेट की चार दिवारी की रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेजी जा रही है। वही सबसे बडी बात यह है कि गडरा रोड ब्लॉक जो आवग्मन रहित क्षेत्र है जिसमें एक गांव से दूसरे गांव में आने जानें के लिए साधन भी समय पर उपलब्ध होता है वही इसे भी गांवों में विद्यालय हे जिस पर आने जानें के लिए रोड तक नहीं है ऐसे दर्जन भर गांवों में इस बारिश के मौसम में इन जर्जर हालत के विद्यालयो में छात्र छात्राओं का पढ़ाई का ही नहीं बल्कि जीवन का भी भविष्य खतरे में पड़ा हुआ है। झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद जैसलमेर हाबूर विधालय में हादसा होने से क्षेत्र के विद्यालयो में विधालय संस्थापको द्धारा जर्जर हालत में कक्षा कक्षों में छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी बंद कर दिया है वही ऐसे कई विद्यालय हे जिस में छात्र छात्राओं को बाहर पेड़ पौधे की छाया में पढने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है वही कई वर्षों से विद्यालय में कक्षा कक्षों का निर्माण होने के बाद भी किसी प्रकार का मरमत कार्य भी नहीं करवाया गया है जिससे बिना देख सेकडो विद्यालयों में कक्षा कक्षों और भावनो का अस्तित्व खतरे में ऐसे भवनों में समय रहते मरमत कार्य पूर्ण रूप नही हुआ तो इस क्षेत्र में भी यह विद्यालय भवन हादसे का शिकार बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *