गडरा रोड। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी तेजू राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगे स्कूल शिक्षा के लेक्चर पद से प्रमोशन होकर रमेश सेजू वह सांगाराम जांगिड़ ने स्वतंत्रता सेनानी तेजू राम सीनियर माध्यमिक विद्यालय में उप्राचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था विद्यालय स्टाफ ने कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दि वही कार्यव्हक प्रधानाचार्य अशोक सिंह परमार ने उप प्राचार्य को कार्यभार ग्रहण करवाया। वही बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं लगे स्कूल शिक्षा के लेक्चर मोहनलाल बोस का भी उपप्राचार्य के पद पर प्रमोशन होने पर उसी विद्यालय में प्राचार्य मोहन लाल बालाच ने कार्यभार ग्रहण करवाया गया इस मौके पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह राव। प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा वभाग भगवान दास एवं स्कूल व्याख्याता अशोक सिंह परमार बाबूलाल सेजु अध्यापक गेमर लाल चौहान, रावतदान, सवाई सिंह सोढा, नंदलाल लहुआ, कर्ण सेजू, नरेंद्र कुमार बालाच, कुचटा राम, सहित कई लोग उपस्ति रहें।

गडरा रोड : सेजु, सुथार वह बोस ने उप प्राचार्य के पद पर विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण किया
ram