गडरा रोड। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड में जोधपुर डिस्कॉम ने सहायक अभियंता कार्यालय तो खोल दिया है की आम जनता को शिव बाड़मेर रामसर तक आए दिन बिजली की छोटी छोटी समस्याओं के लिए दर दर की ठोकरें नही खानी पड़ेगी लेकिन यहां कार्यलय खुलने के बाद कार्यलय में आधिकारी सीट पर मिलते ही नहीं अगर मिलते हैं तो एक ही कागज पर भार का बहाना फाइल नियमो में चली जाती है अगर अधिकारियो का स्वार्थ सीद हों जानें से घर बैठे व्यक्तियो के कार्य हों जाते है वही पिछले एक सप्ताह से एक भी आधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं मिलते हैं छोटे छोटे कार्य भी अटक जाते है। वही इस क्षेत्र में इन अधिकारियो की मेहरबानी से स्टोर और ट्रांसफार्मर की जांच की जाए तो कई अवैध कनेक्शन एवं बिना लोड के अवैध ट्रांसफार्मर कृषि भूमि के क्षेत्र में बिना शिफ्टिंग के चालू कर रखे हैं वही दूसरी ओर क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की समस्या का अभी तक समाधान तक नहीं हुआ है फिर भी नए कनेक्शन के लिए बिना क्षमता के शुरू कर दिए गए जो की आने वाले भविष्य में कृषि भूमि वाले कृषकों को दो से ढाई घंटा भी बिजली उपलब्ध नहीं होगी यह समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में किसान 8 तारीख को 132 का घेराव करने वाले थे लेकिन मंत्री जी के आने के बाद आश्वासन के कारण घेराव और धरना बंद हो गया अगर इस तरीके से इन अधिकारियों का बिना क्षमता के ट्रांसफार्मर से लोड बढ़ाने का नए कनेक्शन देने का सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में विद्युत समस्या बहुत बड़ी उत्पन्न हो सकती है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा कई बार इस चीज को अधिकारियों को अवगत करवा चूके हे फिर भी स्थति जस की तस बनी हुई है।

गडरा रोड : बिजली ऑफिस में अधिकांश कुर्सी रहती है खाली, जनता काम के लिए विभाग में अधिकारियो के आए दिन खा रही दर दर की ठोकरें
ram