गडरा रोड। बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती क्षेत्र में इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन बाड़मेर के जिला अध्यक्ष डॉ हेमाराम बारूपाल ने बताया कि बाड़मेर जिले के उपखंड चौहटन में पीएचसी मिठडाऊ में कार्यरत डॉ रमेश पूंजानी चिकित्सा अधिकारी, शांता नर्सिंग ऑफिसर,मीरा बैरवा नर्सिंग ऑफिसर जिला अस्पताल चौहटन को अनावश्यक एपीओ किया इसके विरोध में उपखंड अधिकारी के मार्फत महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मुद्दे इस प्रकार हैं की ग्रामीण क्षेत्रों में तत्परता से चिकित्सा सेवाएं देने वाले डॉक्टर रमेश पुंजानी और शांता, मीरा बैरवा नर्सिंग ऑफिसर को हाल में एपीओ किया है उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर इनको बहाल किया जाए । इस अवसर पर कैलाश कागा प्रदेश सचिव बामसेफ राजस्थान, मेहाजल जोगेश जिला महासचिव इम्पा, भूराराम जयपाल,अमोलख राम,दावरकाराम कागा सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।

गडरा रोड : इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी चौहटन को सौंपा ज्ञापन
ram