गडरा रोड । बाड़मेर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गडरा रोड 69 वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल 19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंट्ल का पार में दिनांक 23 से 25 सितंबर 2025 में हुआ इस प्रतियोगिता में जिले की कई टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़ीन को हराकर पीएम श्री टी आर एफ एफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरा रोड ने जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया गडरारोड़ टीम के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया टीम के दल प्रभारी शारीरिक शिक्षक लल्लू सिंह व्याख्याता सांगा राम पूर्व छात्र अंकित सिंह के प्रयास से सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया पिछले कई समय से सभी खिलाड़ियों को स्थानीय मैदान में अभ्यास करवाया गया जिसकी बदौलत गडरारोड़ टीम ने यह मुकाम हासिल किया जीत के इस आयोजन में प्रधानाचार्य सत्यदेव सोनी ने फोन पर सभी छात्रों को बधाई दी विजेता टीम के सभी छात्रों और दल प्रभारी का स्वागत करने के लिए प्रधानाचार्य पवन कुमार कोड़ेचा व्याख्याता अशोक सिंह,रमेश कुमार सेजू व पंचायत शिक्षक नरेंद्र कुमार एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा इस जीत पर खुशी जाहिर की गई।

गडरा रोड : सॉफ्टबॉल खेल कूद में गडरा रोड टीम रही विजेता
ram