गडरा रोड : डीएनपी क्षेत्र में बिना अनुमती के बिछा दी विद्युत् लाईन। 91 सोलर पावर कंपनी का हे मामला, विद्युत् विभाग की सांठ गांठ

ram

गडरा रोड। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती उपखंड गडरा रोड की ग्राम पंचायत आसाडी का हे मामला क्षेत्र में आधा गांव डेजर्ट नेशनल पार्क से बाहर है तथा आधा गांव की सीमा डेजर्ट नेशनल पार्क में लगती है डेजर्ट नेशनल पार्क की जमीन पर किसी प्रकार की पाइपलाइन या विद्युत लाइन बिछाई जाती है तो डेजर्ट नेशनल पार्क के अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन इस सीमावर्ती क्षेत्र मे सोलर विंड कंपनी और विद्युत् विभाग के अधिकारीयों की सांठ गांठ से राष्ट्रीय मरू उद्यान की जमीन पर बिना अनुमति के निजी कम्पनी के द्वारा पोल खडे कर आसाडी के जी एस एस में विद्युत् सप्लाई की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र में किसी भी गांव में या आबादी में पाइपलाइन एवं विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड लेकर विद्युत विभाग एवं निजी कंपनी द्वारा मरू उद्यान की अनुमति लेनी पड़ती है परंतु इस 91 सोलर विंड कंपनी द्वारा क्षेत्र मे आधे से ज्यादा पोल राष्ट्रीय मरू उद्यान की जमीन पर खड़े कर दिए हैं जबकि उनके पास विशेष सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं है फिर भी जनहित के मामले में इस लाइन को विद्युत विभाग के अधिकारियों से परमिशन लेने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा भी अपनी आंखें बंद कर पोल खड़े करवा दिए हैं जबकि लाइन अंडरग्राउंड होनी चाहिए थी नियमों को दर किनार कर कुसुम योजना के तहत सोलर पावर कम्पनी ने बिना नियम और अनुमती के हि डी एन पी। क्षेत्र में लाईन बिछा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *