गडरा रोड : बिन बिजली के सीमावर्ती क्षेत्र उपभोक्ताओं को हमेशा अधिकारियों के लापरवाही का उठाना पड़ रहा है खामियाजा, गडरा रोड डिस्कॉम का राम ही मालिक

ram

गडरा रोड। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीमावर्ती उपखंड गडरा रोड में गिराब , हरसानी, गडरा रोड, क्षेत्र मे जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा क्षमता के अनुपात पर कनेक्शन करने थे परंतु अधिकारियों में अपने निजी हित स्वार्थ साधने के लिए क्षमता से ज्यादा कृषि कनेक्शन एवं वाणिज्य कनेक्शन जो बिना नियम के स्वीकृत कर कर दिए जिससे आए दिन बिजली खपत से ज्यादा लोड हो जाता है जिससे दिन में कई बार बिना सूचना के बिजली कटौती कर देते है ग्रामीणों की पूछने पर अ घोषित बिजली कटौती कर विद्युत उपभोक्ताओं को गुमराह किया जा रहा है इतना ही नहीं पुरानी लाइन को मेंटेनेंस के लिए विद्युत पोल जर्जर वाला किया है उसे बदलने के लिए भी लाखों रुपए लगाए जाते हैं लेकिन कुछ जगह ऐसे पोल पड़े हैं जो हादसे को न्योता दे रहें हैं परंतु विभाग के कर्मचारी व अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सो रहे हैं वर्तमान में भी यह स्थित है तो भीषण गर्मी में क्या हालात हो चूके होंगे सीमावर्ती क्षेत्र के गांव पत्ते का पार, बचिया, आदि गांवों में पुरानी विद्युत लाइन फाल्ट रहती है और स्पार्किंग होती रहती है परंतु विभागीय कर्मचारी अधिकारी ध्यान तक नहीं देते है गडरा रोड कस्बे में वार्ड नंबर 13 में पुराने विद्युत लाइने बबूल की झाड़ियों से ढक दिया है जिससे विद्युत लाइन साल्ट होती जाती है जिसकी सुध लेने वाला तक नहीं है पुरानी लाइनों का मेंटेनेंस ठेका प्रणाली एफ आर टी की टीम भी लगा दिया है परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। विद्युत विभाग के स्टोर की जांच की जाए तो विद्युत उपकरण ट्रांसमीटर तथा केबल लाइन एवं सरकारी डिपार्टमेंट के नकारा ट्रांसमीटर का लेखा-जोखा अपने आप में सवालिया निशान बनकर खड़ा रह गया है स्थिति यह है कि बिना किसी डिमांड के कई ट्यूबवेल कनेक्शन अवैध तरीके से चल रहे हैं फिर भी विभाग मुक दर्शक बन कर देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *