गडरा रोड : बाड़मेर जिले के उपखंड गडरा रोड के ग्राम पंचायत देतानी गांव में उष्ट्र विकास शिविर का हुआ आयोजन

ram

गडरा रोड। आज शिविर में पशु चिकित्सको की टीम ने ऊंटों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया और चर्म रोग , सर्रा रोग की रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया।
शिविर के मुख्य उद्देश्य और लाभ- पशुपालकों को जागरूकता , पशुपालकों को ऊंटों की देखभाल, उचित पोषण और प्रजनन तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई। परंपरागत और आधुनिक पद्धतियों का समन्वय ऊंटो के उत्पादों जैसे दूध, ऊन और कृषि में उनकी उपयोगिता को लेकर नई संभावनाओं पर चर्चा की गई। स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार,ऊट आधारित पर्यटन और उत्पादों के माध्यम से आजीविका के नए साधन विकसित करने की संभावनाओं को भी उजागर किया गया। पशु चिकित्सक डॉ बसंत कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में 85 से अधिक ऊंटौ का टीकाकरण किया गया एवं 25 पशुपालक लाभान्वित हुए , इस शिविर आयोजन से ऊट पालकों को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकियों का लाभ मिलेगा, जिससे ऊंटों की घटती संख्या पर रोक लगाई जा सकेगी और उनकी उपयोगिता में इजाफा होगा साथ में उनकी टीम में पशुधन निरीक्षक बलवीर सिंह , रणजीत मीणा मौजूद रहे । आज शिविर में पशु चिकित्सको की टीम ने ऊंटों के स्वास्थ्य का निरीक्षण किया और चर्म रोग , सर्रा रोग की रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया।
शिविर के मुख्य उद्देश्य और लाभ- पशुपालकों को जागरूकता , पशुपालकों को ऊंटों की देखभाल, उचित पोषण और प्रजनन तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई। परंपरागत और आधुनिक पद्धतियों का समन्वय ऊंटो के उत्पादों जैसे दूध, ऊन और कृषि में उनकी उपयोगिता को लेकर नई संभावनाओं पर चर्चा की गई। स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार,ऊट आधारित पर्यटन और उत्पादों के माध्यम से आजीविका के नए साधन विकसित करने की संभावनाओं को भी उजागर किया गया। पशु चिकित्सक डॉ बसंत कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में 85 से अधिक ऊंटौ का टीकाकरण किया गया एवं 25 पशुपालक लाभान्वित हुए , इस शिविर आयोजन से ऊट पालकों को आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकियों का लाभ मिलेगा, जिससे ऊंटों की घटती संख्या पर रोक लगाई जा सकेगी और उनकी उपयोगिता में इजाफा होगा साथ में उनकी टीम में पशुधन निरीक्षक बलवीर सिंह , रणजीत मीणा मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *