गडरा रोड। बाड़मेर जिले के उपखंड गडरा रोड में कथित भारत बैंक फाइनेंस द्वारा गडरा रोड में महिलाओं का समूह बना कर लॉन किया जाता है जिसकी वसूली बैंक में लगे हुए कर्मचारी घर घर घूम कर किस्तें रोकड़ ले जाते हैं जिसका फायदा उठा कर एक कार्मिक का एक महिला से जान पहचान हुई जिसका फायदा उठा कर वह कार्मिक 31/7/25 की रात्रि को दो बच्चों सहित महिला निरमा को शादी की नीयत से भगा कर ले गया है। महिला के पति सूरज राम ने बताया कि मेरी पत्नी निरमा से भारत बैंक का कर्मचारी किसते लेने आता था उसने बातों बातों में मेरी पत्नी को फसाकर रात्रि को जब में सो रहा था तब दो बच्चों को लेकर मेरी पत्नी को भगाकर ले गया है। मेरी पत्नी मेरी पेंट की जेब में रखे रुपए भी चोरी कर ले गई है साथ में घर में पेटी का ताला तोड़कर रुपए, गहने सोने व चांदी के ले गए हैं। खफा हुई गडरा रोड की समूह महिला सदस्यों द्वारा गडरा स्थित भा रत बैंक में भी विरोध प्रदर्शन कर कहा कि अब बैंक द्वारा हमारे घर किसी व्यक्ति को नहीं भेजे। हमारी किसते खाते ऑनलाइन काटी जाए । इस घटना से भारत बैंक के प्रति भारी रोष है। पति सूरज राम द्वारा sp बाड़मेर को प्रार्थना पत्र पेश कर कहा है कि कार्मिक द्वारा जिस मोटर साइकिल से मेरी पत्नी को बाड़मेर लाया था वह मोटरसाइकिल भी बाड़मेर में खड़ी है जिसको पति सूरज राम देख कर आया है। प्रार्थना पत्र में यह भी निवदेन किया है कि छोटे बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं घटे उससे पहले उनको ढूंढ कर पकड़ने का निवदेन किया है। वहीं पति ने पत्नी पर चोरी कर रुपए ले जाने का आरोप भी लगाया है पति सूरज राम ने भारत फाइनेंस बेंक गडरा रोड के कुछ कार्मिकों पर भी संदेह जताया है इस संबंध में पुलिस थाना गडरा रोड में मामला दर्ज भी करवाया है जिसकी पुलिस जॉच भी कर रही है।

गडरा रोड : भारत फाइनेंस की किस्तें लेने वाला महिला सहित दो बच्चो को भगाकर ले गया
ram


