– व्यवस्थापक हुए मालामाल अध्यक्ष रह गए अनपढ़
गडरा रोड। राजस्थान के बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड और रामसर की दर्जन भर ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में वर्ष 18, और 19 में राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के बढ़ते कर्ज का बोझ और अकाल पर अकाल जेसी स्थति में प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में अवधि पार ऋण को माफ करने के ऋण माफ़ी योजना बनाकर किसानों को 2 लाख रुपए तक प्रत्येक किसान का कर्जा माफ कर दिया उस समय सहकारी समितियों में व्यवस्थापक के द्वारा बाहरी किसान और सरकारी तथा सरकारी कर्मचारी और ना बालिक लोगो के आधार एडिट कर उम्र बढ़ा कर इस क्षेत्र में प्रत्येक सहकारी समिति में जम कर फर्जीवाड़ा कर करोड़ो रुपए सहकारिता विभाग के एक उच्च अधिकारी की सांठ गांठ से करोड़ो रुपए डकार कर पुराने रिकार्ड को गायब कर दिया है क्षेत्र की 8 सहकारी समितियों में तीन से चार करोड रुपए प्रत्येक सहकारी समिति ने फर्जी फिंगर और भूगतान कर करोड़ो रुपए यहां के सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकारी से सांठ गांठ कर फर्जी तरीके से उठा कर हड़प कर दिया गया है जिसकी जांच तक नहीं हो रही है कई अधिकारी सहकारी समितिया बाड़मेर कार्यालय से आकर आम सभा के फर्जी विडियो और मीटिंग के फर्जी फोटो लेकर खाना पूर्ति में लाखो रुपए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति से लेकर अनियमाओ को उजागर तक नहीं करते हैं।

गडरा रोड : सीमावर्ती क्षेत्र की दर्जन सहकारी समितियों में कर्ज माफी के समय करोड़ो रूपए का फर्जी कर्ज माफी हुई पास
ram


