गडरा रोड़। राजस्थान के पश्चिमी बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड़ के सीमावर्ती गांवों में तथा स्थानीय विद्यालय pm श्री TRFF रा. उ. मा. विद्यालय गडरा रोड में 79 वा उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री मान राम लाल जी मीणा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया । Peeo क्षेत्र के 3000 बालक बालिकाओं के द्वारा इसमें भाग लिया गया। कार्यक्रम के दौरान बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम,सांस्कृतिक कार्यक्रम,भाषण,नाटक, एकलनृत्य, किया गया। इस भीषण गर्मी में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने व भाग लेकर योगदान दिया। कार्यक्रम में CBEO श्रीमति चंपा चौधरी, तहसीलदार गडरा रोड खत्री,थानाधिकारी हनुमान चौधरी विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव सोनी ने पधारे सभी मेहमानों व अधिकारियों का स्वागत किया ,मंच संचालन विद्यालय के व्याख्याता अशोक सिंह व अंजस गुर्जर द्वारा की गई। इस उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 38 कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।PEEO क्षेत्र के सभी बालक बालिकाओं के लिए मिठाई की व्यवस्था ग्रा. प. गडरा रोड की प्रशासक डेमी देवी द्वारा की गई। इस उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए व्याख्याता पवन कोड़ेचा, रमेश सेजू, सांगाराम, हरिराम, श्याम राम, चंद्रा चौधरी गेमरा राम, कुचटा राम, अर्जुन लाल, शेरा राम, मनवीर सिंह रामदेव भामा, नरेंद्र बालाच ने अपनी जिम्मेदारी निभाई वही सहदाद के पार और उतरबा विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विरम सिंह सोढा द्वारा आजादी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहन किया गया।

गडरा रोड़ : सीमावर्ती क्षेत्र में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
ram