कवि सम्मेलन व फूलों होली में छाई मस्ती

ram

जयपुर। लाॅयंस क्लब जयपुर मेट्रो,लाॅयंस क्लब जयपुर मेन, और लाॅयंस क्लब जयपुर शास्त्री नगर के संयुक्त तत्वावधान में इंस्काॅन रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस मौके पर कवियों ने लाॅयन्स दम्पतियों को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समन्यक सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर लाॅयंस क्लब जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष अनिल जैन रिटायर्ड आईपीएस ने सभी कविओ का स्वागत किया,वहीं लाॅयंस क्लब शास्त्री नगर और लाॅयंस क्लब जयपुर के अध्यक्ष गोविंद झालानी और विनोद गट्टानी ने कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र डिग्गीवाल , अजय शाह व सौभागमल ने पास्ट गवर्नर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर संजय पांडे भारत , फिरोजाबाद, टुंडला के हास्य कवि लटूरी लट्ठ और निभा भारती ने नजर से नजर मिलाने का मजा कुछ और है …, .मैंने जो भी चीज खरीदी, जालिम विकट जमाने से…. कभी तुम प्यास हो जाना कभी अहसास हो जाना….जैसी कविताएं सुनाकर श्रोताओं की खूब दाद पाई।उन्होंने बताया कि इस मौके पर होली किंग और होली क्वीन का खिताब रमेश नीलिमा सेठी ने दिया। इस दौरान फूलों की होली लायन नेमी पाटनी , मनोज भारद्वाज और संजय बंसल जी चंग और धाप के साथ खिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्रान्तपाल लाॅयन सुमेर जैन, वीके गर्ग, ओपी गोयनका सोभाग मल अग्रवाल ग्वालियर से पधारे लायन सी एस तोमर,हेमेंद्र तिवारी पीयूष तोमर उपस्थित हुए क्लब के सभी सदस्यो ने गुलाल के साथ फूलांे की होली का आनंद लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *