श्री श्याम नेत्र हॉस्पिटल में निशुल्क स्क्रिनिग और उपचार शिविर आयोजन

ram

दौसा। श्रीश्याम पैरामेडिकल संस्थान द्वारा संचालित श्रीश्याम नेत्र हॉस्पिटल दौसा में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत निशुल्क नेत्र परीक्षण कर आखो की स्क्रनिंग 9 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक शिविर लगाकर निशुल्क किया गया है। संस्थान के निदेशक विशन सिंह गुर्जर ने बताया की राष्ट्रीय अंधता एवम दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं ग्लूकोमा अंधापन का बड़ा कारण है यह गम्भीर रोग है जिसमे आंख का प्रेशर बड़ने से आंख की नस कमजोर हो जाती है। प्रारंभिक जांच एवम समय पर उपचार ही काला मोतिया का सबसे बड़ा बचाव है। हमारे यहां इस सप्ताह अंतर्गत अंधापन एवम दृष्टि हानि को दूर करने नेत्र सुरक्षा के उपायो के प्रति ध्यान केंद्रित करने और जन जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे सप्ताह में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जाता हैं। इस वर्ष इस सप्ताह में ग्लूकोमा मुक्त विश्व के लिए एकजुट होना थीम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है श्याम नेत्र हॉस्पिटल दौसा के नेत्र सहायक अवशेष कुमार शर्मा ने अवगत करवाया की ग्लुकोमा काला मोतिया के लक्षणों में नजर कमजोर होना , धुंधलापन दिखाई देना ,आखों और सर में तेज दर्द होना , रोशनी के चारो ओर रंगीन छल्ले दिखना सहित जी मिचलाना और उल्टी होना शामिल है और उन्होंने बताया की काला मोतिया के जोखिम कारकों का 40 वर्ष से अधिक आयु, पारिवारिक इतिहास निकिट दृष्टि रोग, आंख पर लगी पुरानी चोट, आंख में अधिक प्रेशर और लम्बे समय तक स्ट राइड का उपयोग मुख्य कारण है इसलिए जनजागरण अभियान के अंतर्गत श्री श्याम नेत्र हॉस्पिटल में निशुल्क स्क्रिनिग और उपचार का शिविर आयोजन किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *