टोंक। निवाई उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव में धार्मिक गांव के नाम से प्रसिद्ध गांव खाजपुरा में स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए एक नि:शुल्क लाईब्रेरी खोली गई है। यह पुस्तकालय उद्योगपति एवं समाजसेवी रामजीलाल गुर्जर के प्रयासों से खुल पाई है, जिन्होंने गांव खाजपुरा में स्थित बालाजी महाराज मन्दिर परिसर के एक भाग को गांव के बच्चों के भविष्य को देखते हुए आठ लाख रुपये की लागत से बनवाकर बच्चों के लिए नि:शुल्क लाइब्रेरी की सौगात दी है। लाईब्रेरी का उद्घाटन संत दुर्गा नाथ महाराज द्वारा किया गया। इस पुस्तकालय निर्माण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्र ज्यादा से ज्यादा राजकीय सेवाओं में चयन हो, जिससे गांव व समाज का नाम रोशन हो सके। प्रमुख समाज सेवी रामजीलाल गुर्जर खाजपुरा ने बताया कि लाईब्रेरी में विशेष विषयों के अलावा अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक, समाजिक सरोकारों से जुडी अंतर्राष्ट्रीय लेखकों की पुस्तकें एवं देश- प्रदेश से संबंध रखने वाले साहित्यकारों की रचनाएं भी उपलब्ध होगीं। हनुमान गुर्जर मेदार ने बताया कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के पढ़ाई करने के लिए गांव खाजपुरा में नि:शुल्क लाईब्रेरी बनाई गई है, जिसकी आस-पास के क्षेत्र में सराहना की जा रही हैं। गांव में नि:शुल्क लायब्रेरी खुलने से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
खाजपुरा में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए खुली नि:शुल्क लाईब्रेरी
ram