जयपुर। कानमल कोठारी मैमोरियल ट्रस्ट जयपुर की ओर से आज यहां न्यू सांगानेर रोड (धन्वंतरि होस्पीटल के सामने) मानसरोवर स्थित कोठारी फार्म पर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। करीब 500 रोगियों के नेत्रों की जांच कर उन्हें निशुल्क चस्मा वितरण एवं कैंसर संबंधित जांचें तथा परामर्श दिया गया। ट्रस्ट की संयोजिका सुमन कोठारी ने बताया कि शिविर में सहाय होस्पीटल मोती डूंगरी जयपुर की टीम द्वारा आंखों की निशुल्क जांच की गई। शिविर में भगवान महावीर कैंसर केयर द्वारा कैंसर की विभिन्न जांच एवं परामर्श दिया गया। सुमन ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य इच्छुक मरीजों को सहाय होस्पीटल मोती डूंगरी ले जाकर निशल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे।
मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य मरीजों को होस्पीटल ले जाने एवं लाने, ऑपरेशन का खर्च, चस्मा एवं भोजन भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया। भगवान महावीर कैंसर की ओर से मेमोग्राफी (स्तन जांच हेतु), पेप स्मीयर टैस्ट (गर्भाशय जांच हेतु), एक्स रे एवं पीएसए की निशुल्क जांचें की गई। इस अवसर पर भगवान महावीर होस्पीटल की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन में डाक्टरों ने रोगियों के लिए दिन भर अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर ट्रस्ट के विनय कोठारी, विवेक कोठारी एवं प्रियंका कोठारी के अलावा मरुधर ट्रेडिंग एजेंसी के डायरेक्टर अशोक चतर एवं अनिल चतर भी रोगियों को सेवा देने में तत्पर रहे।

मानसरोवर में निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं कैंसर जांच शिविर संपन्न
ram


