स्क्रीनिंग कर जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाए

ram

भीलवाडा। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आर.बी.एस.के. रेफरल कैम्प का आयोजन माह नवम्बर 2024 से 21 फरवरी, 2025 तक किया जा रहा है। जिसमे आरबीएसके मोबाईल हैल्थ टीमों द्वारा 0 से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को, जो राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रां मदरसों में रजिस्टर्ड है, का स्वास्थ्य परीक्षण कर जन्मजात बीमारियों से ग्रसित चिन्ह्ति जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिले में संचालित आर.बी.एस.के. टीमों द्वारा अप्रैल, 2024 से अब तक कुल 94 हजार 809 बच्चों की स्क्रीनिंग कर जरूरतमंद गंभीर रोगों से ग्रसित 35 बच्चों के ऑपरेशन योजना में निःशुल्क करवाकर लाभ दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नवम्बर माह से स्वास्थ्य शिविर शुरू किये गये है, जो कि जिले में 21 फरवरी तक प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चलेंगे। शिविरों में टीमों द्वारा बीमारी का चिन्हीकरण कर जरूरतमंद बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किये जाते है। शिविर के दौरान चिकित्सक विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दन्त चिकित्सक नेत्र चिकित्सकों के मार्फत जन्मजात रोग, हृदय रोग, कटे होंठ, कटे तालु, क्लब फुट, न्युरल ट्यूब, आँख कान से सम्बन्धित बीमारी, बच्चों से विकास सम्बन्धित विकारों के उपचार के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित किये जा रहे कैम्प में अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके, इसके लिए कैंप से दो दिन पूर्व स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकाल कर प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च संस्थानों पर रेफर बच्चों को जिला चिकित्सालय पर भेजकर इलाज करवाने के चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *