विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का निःशुल्क वितरण

ram

श्रीगंगानगर। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के यादे माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला क्षेत्र से जुड़े कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गंगानगर में विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम गत दिवस आयोजित किया गया।
यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार माटी कला कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिलेभर से लॉटरी प्रणाली द्वारा चयनित 20 माटी कला कामगारों को यह मशीनें प्रदान की गईं। इन लाभार्थियों को इससे पूर्व 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में माटी कला की आधुनिक तकनीकों व उपकरणों के संचालन का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि यादे माटी कला बोर्ड की यह पहल न केवल माटी कला से जुड़े शिल्पकारों के कौशल को निखारने में सहायक होगी बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगी। इससे पारंपरिक शिल्प को नया जीवन मिलेगा तथा युवा पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में सभी लाभार्थियों ने राजस्थान सरकार एवं यादे माटी कला बोर्ड का आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि इस सहायता से उनके जीवन और रोजगार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
कार्यक्रम में वेद प्रकाश टाक, कृष्ण कुमार गुल्लू, प्रेम घोड़ेला, संतोष कुमार सेवटा, जगदीश घोड़ेला, सत्या रतीवाल, सौरभ, सुभाष प्रजापति, एडवोकेट हिमांशु सेवटा, रामप्रताप चांदोरा, एडवोकेट विजेंदर अग्रवाल, सुभाष देवरथ, सुभाष चंद्र कपूपरा, देवकरण मंडावरा व लाभार्थी माटी कला कामगारों सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *