उदयपुर। भूमंडलीय पर्यावरण संरक्षण एवं मानव विकास संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को गणगौर घाट पर तुलसी के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। संस्थान के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह रावल ने बताया कि इस दौरान शहर के निवासियों को 200से अधिक पौधों का वितरण किया गया।
इस मौके पर मौजूद लोगों को अधिकाधिक पौधरोपण करने की इस मुहिम में हिस्सा बनने की अपील की गई और इन पौधों की देखभाल करने का आह्वान किया। वितरण कार्य में संस्थान के प्रतिनिधि होशियार सिंह कुमावत, धर्मवीरसिंह रावल, सेवानिवृत्त व्याख्याता उत्सव कुंवर रावल, प्रियंका रावल, देवराजसिंह सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।



