छात्राओ को निशुल्क साइकल वितरण

ram

रतनगढ़ । शहीद किशन सिंह राज० उच्च मा. विद्यालय भीचरी में छात्राओ को निशुल्क साइकल वितरण कार्यक्रम हुआ। इम अवसर पर भाजपा नेता पवन सिंह सरसचं प्रतिनिधि ने राजस्थान सरकार की बाछात्राओ को निशुल्क साइकल वितरण लिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क साईकल वितरण योजना मिल काेेॅ पत्थर साबित हो रही है। देश के भविष्य के लिए भारत मे बालिका शिक्षा आवश्यक है क्यो कि महिला ही अपने बच्चो की पहली शिक्षक होती है। इस मौके पर रामेश्वरजी प्रधानाचार्य, पोकरराम पुनिया, हरि सिंह, गुलाराम पुनिया, भवानीशकर शर्मा, बुधराम मेघवाल, नेमीचंद, गोरुराम नायक, गुमान सिंह आदि ग्रामीणजन व गुरुजन उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *